खूंटी: झारखंड का सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केंद्र(Anganwadi Center) का खिताब पा चुके तोरपा के बांसटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की प्यास बुझाने के लिए लगाये गये पानी टंकी के तार, पाइप, शेड सब कुछ चुरा कर ले गये चोर।
चोरी की घटना की जानकारी बुधवार को सुबह लोगों को लगी।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि चोर तो इसी आसपास के हैं।
कम से कम उन्हें यह तो सोचना चाहिए था कि जलापूर्ति नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी में पानी कहां पायेंगे, लेकिन चोरों को इससे क्या लेना-देना।
इसके पहले भी यहां इस तरह की घटना हो चुकी है, पर इसकी लाभुक समिति कौन है और उसकी क्या जिम्मेवारी है, इसका अता-पता किसी को नहीं है।