मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन, शराब बेचने वाली महिला…

परिजन इस बात के लिए अड़े हैं कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं हो जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

News Update
2 Min Read

जमशेदपुर : ऑटो चालक मनोज यादव की मौत के मामले में पुलिस (Police) की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को थाना परिसर में जाकर प्रदर्शन किया।

मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के उलीडीह थाना (Ulidih Police Station) के पारसनगर का है।

पुलिस ने मौत का कारण शराब पीना बताया है, जबकि मनोज के शरीर पर चोट के निशान भी थे।

मनोज की डेड बॉडी राजेंद्र नगर में मिली थी। मनोज की पत्नी सोनी देवी ने मनोज की हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों ने शराब बेचने वाली महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि मनोज के शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद शव गृह में रखवा दिया गया है।

मृतक के परिजनों के साथ BJP नेता विकास सिंह भी थाना में मौजूद थे।

परिजन अड़े, हत्या का खुलासा होने पर ही शव का अंतिम संस्कार

परिजन इस बात के लिए अड़े हैं कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं हो जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

मनोज की पत्नी सोनी देवी ने हत्या का शक रिश्तेदार पर ही जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सोनी के बयान पर पुलिस ने राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू के खिलाफ हत्या का शक जताया है।

Share This Article