गोमिया: स्वांग स्थित एक अस्पताल में भर्ती 7 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
सूचन पर पहुंची गोमिया पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। मृत बच्चे के परिजनों ने गोमिया थाने में आवेदन दिया है।
क्या है मामला
गोमिया के हजारी नायक टोला निवासी बासुदेव नायक ने बताया कि वे अपने पुत्र 7 वर्षीय आरव कुमार को घर से पतंग उड़ाने के दौरान घुटन और सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाज के लिए मां शारदे सेवा सदन में भर्ती कराए थे।
चिकित्सकों ने अस्पताल में एक घंटे तक रखा, परंतु कोई इलाज नहीं किया।
इससे बच्चे की मौत हो गई।
इस संबंध में डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि मृत बच्चा लाया था। परेशान व बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।