रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित लाह फैक्ट्री रोड में पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर उसके पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतक का नाम मूसा मिंज है, जो मजदूरी का काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना रविवार देर शाम की है।
क्या है मामला
मामले की जांच में पता चला कि क्रिसमस में उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिसके बाद से मूसा काफी नाराज रहता था।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पत्नी के मायके जाने की वजह से ही युवक ने नाराज हाेकर फांसी लगा ली है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।