रामगढ़: श्रीवास्तव गिरोह के शूटर कुख्यात रियाज अंसारी ने अपने गुर्गों के साथ धावा पालू पंचायत के मुखिया के घर शनिवार की आधी रात धावा बोल दिया।
रात के लगभग एक बजे रियाज अंसारी ने पतरातू थाना क्षेत्र स्थित पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो के घर में तोड़.फोड़ कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
इस घटना के विरोध में भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पालू पंचायत के रोचाप स्थित रियाज अंसारी का घर घेर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मामले को संभाला।
रियाज अंसारी घर से फरार
पुलिस ने अपराधी रियाज के घर के पास जमा हुए आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद हटाया। रियाज के घर पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गयी है।
रियाज अंसारी घर से फरार बताया जा रहा है। बता दें कि श्रीवास्तव गिरोह का यह शूटर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है। अभी वह जेल से छूट कर बाहर निकला ही है।