नई दिल्ली: रिलायंस ADA (Anil Dhirubhai Ambani) समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अनिल अंबानी (Anil Ambani) से पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब उनकी पत्नी टीना अंबानी को फेमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। टीना अंबानी ED के मुंबई दफ्तर पहुंच चुकी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि टीना अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के कथित उल्लंघन मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ED के समक्ष पेश हुई हैं। इससे एक दिन पहले अनिल अंबानी ने फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराया था।
काला धन रोधी कानून के तहत अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय अनिल अंबानी दंपति से जिस मामले में पूछताछ कर रही है, वह 814 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा है।
पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने स्विस बैंक (Swiss Bank) के दो खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था।
हालांकि, बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने मार्च में आयकर विभाग के इस कारण बताओ नोटिस पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था।