Animal Movie OTT Platform: फिल्मों के बड़े दर्शक वर्ग में रणबीर कपूर की फिल्मों का इंतजार होता है। उनकी फिल्म Animal खबरों से हटने का नाम ही नहीं ले रही है।
रिलीज के बाद Animal ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई रिकॉर्ड तोड़े और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। वहीं, OTT पर भी फिल्म ने धमाकेदार डेब्यू किया है।
फिल्म को 6.2 मीलियन यानी 62 लाख व्यूज
Animal, दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। वहीं, लगभग 2 महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम की गई और आते ही गदर मचाने लगी।
Animal को रिलीज के चंद दिनों में सबसे ज्यादा Viewership मिले है। OTT पर रिलीज के महज एक हफ्ते में फिल्म को 6.2 मीलियन यानी 62 लाख व्यूज मिले है। boxoffice.com की रिपोर्ट के अनुसार, Animal एक बार फिर मील का पत्थर साबित हुई है।
फिल्म को 20.8 मिलियन (208 लाख) घंटे का व्यूवरशिप टाइम मिला है। पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप टाइम पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है एनिमल।