Animal Tripti Dimri Bold Scene: संदीप रेडी वांगा की फिल्म Animal इन दिनों बड़े पर्दे पर छाई हुई हैं। Film में Ranbir Kapoor के साथ ही अगर कोई और भी मशहूर हो रहा है, वहां फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)।
Film में उनके Bold Scene की चर्चा लगातार बनी हुई है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ Industry में कुछ ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जो आज भी Film Sign करने से पहले agreement में नो किसिंग नो इंटिमेट सीन (No kissing No intimate Scene) Clause रखती हैं।
शाहरुख के साथ आई थीं जवान में नजर
ऐसी है एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो South और Bollywood का बड़ा नाम हैं।ये हैं South और Bollywood में प्रमुखता से काम करने वालीं प्रियामणि। बीते दिनों यह शाहरुख के साथ Film जवान में नजर आई थीं।
Priyamani का जन्म 4 जून 1989 को Bangalore में हुआ था। 39 साल की प्रिया के पिता Businessman हैं और मम्मी Famous Badminton Player हैं। प्रियामणि ने अपनी Schooling बैंगलुरु से ही की है।
प्रियामणि जब 12वीं Class में थीं तब ही निर्देशक भारतीराजा ने इन्हें फिल्मों में Introduce कर दिया था। बचपन से ही प्रियामणि कला की दुनिया में सक्रिय रही हैं। बता दें कि ये Bollywood अभिनेत्री विद्या बालन की Cousin हैं। बीते दिनों जब फिल्म Jawan के Promotion के दौरान उनसे No Kissing Policy को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी थी। बता दें प्रियामणि ने 2017 में मुस्तफा राज से शादी की थी।
सिर्फ गाल तक किस करना सही है, इसके आगे
प्रियामणि का कहना था, मेरे पास कुछ Projects आए थे, जिसमें Intimate Scene थी लेकिन मैंन उन्हें इनकार कर दिया क्योंकि मैं इसमे सहज नहीं हूं। Onscreen सिर्फ गाल तक किस करना सही है, इसके आगे Lip Kiss नहीं।
Onscreen किसी गैर मर्द के साथ लव मेकिंग सीन (Love Making Scene) करने में मैं सहज महसूस नहीं करती। प्रियामणि ने बताया कि मैं No kissing No Intimate Scene Policy में विश्वास करती हूं।
इसकी एक वजह यह है कि मैं शादीशुदा हूं। किसी की पत्नी हूं। मेरे परिवार के प्रति भी मेरी जिम्मेदारियां हैं। मेरी फिल्में मेरे दोनों परिवार के सदस्य देखते हैं।