Ranchi News: गढ़वा जेल के जेलर अंजय श्रीवास्तव को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail), होटवार का नया जेलर बनाया गया है।
जेल से धमकी देने के मामले में होटवार जेल के वर्तमान जेलर प्रमोद कुमार समेत 3 लोगों को शुक्रवार को Suspend कर दिया गया था। इस संबंध में कारा निरीक्षणालय ने आदेश जारी किया है। अंजय श्रीवास्तव को गढ़वा जेल से शनिवार को विरमित कर दिया गया है।
इसके पहले अंजय श्रीवास्तव (Anjay Srivastava) जमशेदपुर के साकची जेल के बड़ा बाबू थे तो उसके बाद घाघडीह जेल के असिस्टेंट जेलर और जेलर भी रहे। इसके अलावा वह गिरिडीह और खूंटी जेल के भी जेलर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) द्वारा जेल के अंदर से कॉल करने मामले में जेल IG ने एक कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में जेल IG ने जेलर प्रमोद कुमार सहित तीन लोगों को निलंबित किया था।
निलंबित लोगों में Jailer प्रमोद कुमार के Senior Warden अवधेश और Computer Operator पवन कुमार के नाम शामिल थे।