… और अचानक अंजुमन कमेटी के दो पक्षों में शुरू हो गई मारपीट, 8 लोगों के जख्मी…

Digital Desk
1 Min Read

Anjuman Committee Fight : शुक्रवार की देर शाम को अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) के दो पक्षों में ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू (Patratu) गांव में जमकर मारपीट होने की खबर है।

इसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल होने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस गश्त कर रही है।

पुलिस के अनुसार, एक पक्ष से ताहिर अंसारी, मनिरुद्दीन अंसारी, मोजाहिद अंसारी और रमजान अंसारी घायल हैं। दूसरे पक्ष से तौफीक आलम, अकील जावेद, कमरुद्दीन अंसारी और वसीम अंसारी घायल हैं।

घायलों का इलाज बुढ़मू CHC में कराया जा रहा है। थाना में दोनों गुटों द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Share This Article