देहरादून/कोटद्वार: उत्तराखंड (Uttarakhand) की अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के तीनों आरोपियों (Accused) के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट (Narco and Polygraph Test) कराने से संबंधित मामले की मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट (Court) ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर की है। अब इस मामले में सुनवाई आगामी पांच जनवरी को होगी।
उसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बचाव पक्ष (Defendants) के अधिवक्ता अमित सजवान ने बताया कि आज कोई फैसला नहीं हुआ है।
वहीं, शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज Narco and Polygraph Test को लेकर फैसला होना था, लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा।
आरोपियों ने VIP गेस्ट की जानकारी छुपाई
आपको बता दें कि 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए नार्को टेस्ट (Narco Test) के लिए सहमति प्रदान की थी, जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से दस दिन का समय मांगा था।
इसके बाद 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील अमित ने अदालत के माध्यम से SIT से सवाल किए थे कि वह ये टेस्ट क्यों कराना चाहती है।
अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ SIT ने 86 दिन की विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट (Charge Sheet Court) में पेश कर दी है। इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं।
पुलिस ने मांग की थी कि पुलकित, सौरभ और अंकित का नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट (Narco and Polygraph Test) कराना जरूरी है। आरोपियों ने VIP गेस्ट की जानकारी छुपाई है।
साथ ही पुलकित के मोबाइल की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। लिहाजा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति दी जाए।
सख्ती से पूछताछ करने पर सारी बात उगल दी
आपको बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort) के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी।
करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस (Regular Police) के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर (Manager) सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी।
आरोप के मुताबिक पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।