देवघर: देवघर जिले में दो वेक्सीन सेंटर बनाया गया। इसमें देवघर सदर अस्पताल और मोहनपुर सीएचसी को केंद्र बनाया गया है।
सदर अस्पताल में स्थित वेक्सीन सेंटर में टीकाकरण कार्यकर्म का शुभारंभ उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने किया ।
कोविड 19 के वेक्सीन डॉ अशोक कुमार और वार्ड बॉय कुमार हसमुख लाल और एएन एम शालिनी कुमारी को दिया गया। जिसके बाद अन्य रजिस्ट्रेशन 100 लोगों को दिया गया ।
उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीन कि परक्रिया की शुरुआत हो गई है।
पहले डॉक्टर , एनम और वार्ड बॉय को दिया गया, जिसके बाद अन्य को दिया गया है। देवघर में दो जगहों पर शुरुवात किया गया है।