अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके गुरु अन्ना हजारे बोले, उन्हें कोई दुख नहीं…

Central Desk
2 Min Read

Anna Hazare on Kejriwal’s Arrest: दिल्ली में शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में ED ने गुरुवार की रात CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजसेवी अन्ना हजारे की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्हें कोई दुख नहीं है।

अन्ना हजारे ने कहा कि Arvind Kejriwal दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब पॉलिसी लेकर आए, जिसको लेकर मैंने उन्हें दो बार पत्र लिखा था। मुझे इस बात का दुख है कि मेरी बात नहीं मानी गई और अब वह गिरफ्तार हो गए हैं।

अन्ना ने आगे कहा कि जब Arvind Kejriwal और मनीष सिसोदिया आंदोलन के समय हमारे साथ आए थे, तो भी मैंने उन दोनों से कहा था कि देश की भलाई के लिए काम करना है। लेकिन, दोनों ने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया। ना ही केजरीवाल ने मेरी बात मानी। ऐसे में मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा और साथ ही मुझे केजरीवाल के हालात पर कोई दुख नहीं है।

अन्ना ने कहा कि कभी हम दोनों शराब जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ खड़े थे और आज वो खुद शराब नीति बना रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी भी मेरी बात नहीं मानी, इसका मुझे दुख है।

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर है। लेकिन, केजरीवाल की पार्टी जिस तरह का जनसमर्थन चाह रही थी क्या उन्हें मिल पा रहा है यह देखना होगा?

Share This Article