कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच किया प्रमाण पत्र का वितरित

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: जिले के डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन डोमचांच दाक्षिणी में संचालित DEGS कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर (Computer Training Center) में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच रविवार को प्रमाण पत्र का वितरण हुआ।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद, उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री (Union Minister of State for Education) अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा जिले के बच्चों को कंप्यूटर डिजिटल मिशन (Computer Digital Mission) से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभायी है।

इससे कोडरमा जिले के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं

इससे कोडरमा जिले के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चे कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण करायें।

जन जन तक डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) लाना मुख्य उद्देश्य है और सभी बच्चे अच्छे से कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल, प्रखण्ड प्रमुख सत्यनारायण यादव, ईडीएम सह पीएमयू सदस्य राजदेव महतो व अन्य मौजूद रहे।

Share This Article