रांची विवि में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर शनिवार को रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से विवि के सभागार में कुलपति रमेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ” पराक्रम दिवस” के रूप में आयोजित किया गया।

मौके पर रमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस  का योगदान देश की आजादी में महत्वपूर्ण रहा है।

इनकी वीरता एवं साहस की चर्चा भारत के बाहर कई देशों में होती रही है।

उन्होंने कहा कि नेताजी का उदघोष ” तुम मुझे खून  दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” का किया था जिसके अच्छे परिणाम निकले थे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष नेता जी की 125वीं जयंती के अवसर पर पूरे वर्ष भर रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में प्रभावी ढंग से आयोजित करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन कार्यक्रमों से वर्तमान युवा को नेता जी के द्वारा भारत की आजादी के लिए  किये गए पराक्रम से अवगत कराया जाए।

Share This Article