देवघर: लोहरदगा में (Lohardaga) 14 से 16 अक्टूबर तक होने वाले राज्यस्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में (State Level Sub Junior Badminton Championship) भाग लेने वाले खिलाड़ियों की घोषणा कर (Players Announcement) दी गई है।
देवघर जिला की टीम का चयन जिलास्तरीय चैंपियनशिप के (Team Selection District Level Championship) आधार पर किया गया है।
इसमें कुल 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो अलग अलग प्रतिस्पर्धा में खेलेंगे।
चयनित खिलाड़ियों का इंडोर स्टेडियम में (Indoor stadium) कोच के देख रेख में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सुबह 9: 30 से 12 बजे तक कैम्प लगाया गया है। कोच अंकेश, राहुल एवं यश की देख रेख में खिलाड़ी जम कर पसीना बहाएंगे।
बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
बैडमिंटन संघ के जिला सचिव कनिष्क कश्यप ने बताया की यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा (Talent in Players) है और उम्मीद है की खिलाड़ी अपना उत्तम प्रदर्शन करेंगे।
टीम 13 अक्टूबर को कोच राहुल साह एवं यश गुप्ता के नेतृत्व में रवाना होगी। इस बाबत जिला खेल प्राधिकरण के (District Sports Authority) सचिव आशीष झा ने बताया कि जिला में खेल का बढ़िया माहौल है।
हमारा देवघर लगभग हर खेल में भाग ले रहा है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्राधिकरण हमेशा खेल और खिलाड़ियों के लिए तत्पर है। जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने (Officials of the Badminton Association) खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
चयनित टीम इस प्रकार है
अंडर 11 बालक वर्ग में वैभव आर्य (एकल), अंडर 11 बालिका वर्ग लाडली रोज (एकल), अंडर 13 बालक (एकल) वर्ग में श्रेयांश केशरी,सानिध्य आर्य, यश चौरसिया, अंकित कश्यप, अंडर 13 बालिका (एकल) वर्ग में लाडली रोज, दर्पण कुमारी, अंडर 13 मिश्रित युगल में लाडली रोज एवं श्रेयांश केशरी, दर्पण कुमारी एवं वैभव आर्य, अंडर 13 बालक युगल वर्ग में अंकित कश्यप एवं श्रेयांश केशरी, सानिध्य आर्या एवं यश चौरसिया शामिल हैं।