जमशेदपुर: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। इसमें पहली ट्रेन है 08111-08112 टाटा पटना टाटा स्पेशल।
ये ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से रात नौ बजकर 45 मिनट पर छह व आठ नवंबर को रवाना होगी।
वहीं, सात व नौ नवंबर को पटना से टाटानगर के लिए रवाना होगी। इसके अलावा शालीमार भाया टाटानगर होते हुए पटना 08009-08010 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है।
शालीमार से यह ट्रेन तीन, पांच व सात नवंबर की शाम पांच बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और नौ बजकर 50 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी।
वहीं, पटना से यह ट्रेन चार, छह व आठ नवंबर की दोपहर सवा तीन बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी।
इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे। इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे ने 08891-08892 दुर्ग पटना स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।