रांची: तमाड़ थाना पुलिस (Tamar Police Station) ने अनूप कुमार दास हत्याकांड (Anoop Kumar Das Murder Case) का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इनमें सत्यजीत पाठक, राजेश लोहरा और बिपिन सिंह मुंडा शामिल हैं। इनके पास से एक लाख रुपये नकदी, तीन मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है।
राजेश लोहरा के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज
ग्रामीण SP नौशाद आलम (Naushad Alam) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दो मई को अमित कुमार दास ने थाने में FIR दर्ज करायी थी कि उनके बड़े भाई अनूप कुमार दास की धारदार हथियार से मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी है।
SP ने तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी शाखा और गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। राजेश लोहरा के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है।
SP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में चंदन कुमार साहा, सिरिल सांगा, अविनाश कुमार शुक्ल, जितेन्द्र कुमार और अनिल कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।