जमशेदपुर के बर्मामाइंस से 3 लाख की चोरी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बर्मामाइंस (Barmines) के बर्मा रोड में कपूरा हेंब्रम के मकान का ताला तोड़कर तीन लाख के सामान की चोरी के आरोप में पुलिस (Police) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में इससे पहले नगर डोंगरडीह निवासी मो. मकसूद उर्फ बुतरू और आजादनगर के जाकिरनगर रोड नंबर 15 का मो. साकीब अली को गिरफ्तार (Arrest) किया था। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।

कैसे हुई थी चोरी ?

22 मई की रात परिवार के लोग एक समारोह में गये हुए थे। सुबह 3:30 बजे लौटने पर मकान का ताला टूटा हुआ मिला।

साथ ही अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था, नकदी, जेवर और मोबाइल गायब मिले।

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अन्य सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही थी और इसी दौरान एक और आरोपी पकड़ा गया।

Share This Article