दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खड़गासोल गांव में बुधवार रात लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in relationship) में रह रही एक युवती Petrol की आग में गंभीर रूप से झुलस गई। उसे RIMS में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिलंगी गांव निवासी परमेश्वर मरांडी लिव-इन रिलेशनशिप में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जमुगड़िया निवासी रूपा मरांडी (Roopa Marandi) के साथ रह रहा था।
बीते बुधवार को युवक रूपा को लेने दादी घर खड़कासोल पहुंचा था। वह बोतल में पेट्रोल भी लेकर गया था। उसने रूपा को अपने गांव सिलंगी चलने की बात कही।
रूपा ने कहा कि आज वह दादी घर ही वह। इस पर युवक ने Petrol डालकर जला देने की मजाकिया बात कह दी।
बचाने के प्रयास में युवक का हाथ भी झुलस गया
यह बात सुन रूपा युवक से पेट्रोल छीनकर फेंकने का प्रयास करने लगी। इसी बीच पेट्रोल आग की बोरसी और उसके कपड़े पर पड़ गया। रूपा के कपड़े में आग (Fire) लग गई और वह बुरी तरह झुलस गई।
बचाने के प्रयास में युवक का हाथ भी झुलस गया। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता (Nityananda Bhokta) ने भी की है।