मुंबई: चकाचौंध भरी दुनिया कहे जाने वाले Bollywood से दुखद खबर सामने आई है। Salman Khan के हमशक्ल (lookalike) और उनके बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे (Sagar Pandey) इस दुनिया में नहीं रहे।
बताया जा रहा है कि सागर को Gym में वर्कआउट (Workout) करते समय अचानक सीने में दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सागर करीब 45 साल के थे। उन्होंने साल 1999 से सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों में उनके बॉडी डबल का रोल निभाना शुरू किया था। 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म से करियर शुरू किया
फिल्म कुछ-कुछ होता है से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सागर ने बॉडीगर्ड (Bodyguard), दबंग (Dabang), दबंग 2, बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) , ट्यूबलाइट (Tubelight) जैसी तमाम फिल्मों में सलमान खान के साथ काम किया।
यही वजह है कि इंडस्ट्री में उन्हें सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था।
शुक्रवार को जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के बाद अब सागर पांडे के निधन की खबर से फिल्मी दुनिया में मातम पसर गया है। एक के बाद एक अचानक हो रही मौत की खबरों से हर कोई दहशत में है।