धनबाद: बंगाल के शालीमार से पटना के बीच तीन नवंबर से स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। रेलवे ने ट्रेन को टाटा, बोकारो, धनबाद और जसीडीह होकर चलाने का ऐलान किया है।
बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शालीमार से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव झारखंड व बिहार के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर दिया गया है।
शालीमार से तीन, पांच और सात नवंबर तथा वापसी में पटना से चार, छह और आठ नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इन स्टेशनों से होकर चलेगी ट्रेन
यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने धनबाद की झोली में एक और स्पेशल ट्रेन डाल दी है। शालीमार से चलने वाली ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, पुरुलिया, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, कुमारधुबी बराकर, कुल्टी, चितरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर, शंकरपुर, जसीडीह, सिमुलतला, झाझा, जमुई, मननपुर, किउल, लखीसराय, दलसिंहसराय, हाथीदह, बाढ़, बख्तियारपुर और राजेंद्र नगर में रुकेगी।
धनबाद सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
धनबाद से सीतामढ़ी के लिए छह नवंबर को चलने वाली ट्रेन में अब बुधवार सुबह बुकिंग शुरू हो गई है। धनबाद से छह और 13 नवंबर तथा वापसी में सीतामढ़ी से सात और 14 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल
08009 शालीमार-पटना स्पेशल शालीमार से शाम 5.40 पर खुलकर रात 12.50 बजे बोकारो, 1.30 बजे चंद्रपुरा, अलसुबह 3.25 बजे धनबाद व दोपहर 1.15 पर पटना पहुंचेगी।
08010 पटना-शालीमार स्पेशल पटना से दोपहर 3.15 पर खुलकर रात 12.07 पर धनबाद रात 2.00 बजे बोकारो और सुबह 9.10 पर शालीमार पहुंचाएगी।