ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

News Aroma Media
4 Min Read

Odisha Train Accident : ओडिशा (Odisha) के रायगड़ा (Rayagada) जिले में रविवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed)।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, किसी तरह के जानमान के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी अंबाडोला से लांजीगढ़ में वेदांता कंपनी (Vedanta Company) के एक संयंत्र के लिए विशेष मार्ग पर जा रही थी, तभी चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

दरअसल, रायगड़ा के अम्बोडाला यार्ड (Ambodala Yard) में Vedanta Limited के प्लांट की ओर जाते समय एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, इस दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस घटना से रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि विशेष मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे Another train accident in Odisha, four coaches of goods train derailed

5 जून को बारगढ़ में पटरी से उतर गई थी ट्रेन

इससे पहले 5 जून को Odisha के बारगढ़ में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

घटना को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने बताया था कि ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए।

हालांकि इस पूरे मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं थी, यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग (Narrow Gauge Siding) था।

यहां कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक (Rolling Stock), इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (Narrow Gauge) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जाता है।

ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे Another train accident in Odisha, four coaches of goods train derailed

महाराष्ट्र में भी पटरी से उतरी ट्रेन

वहीं आज सुबह (18 जून) महाराष्ट्र में भी एक ट्रेन पटरी से उतर गई।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer) ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई में अंबरनाथ रेलवे स्टेशन (Ambernath Railway Station) पर आज इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (EMU) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया।

हालांकि हादसे में अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर EMU का एक खाली रैक पटरी से उतर गया।

उन्होनें बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कल्याण से कर्जत के बीच ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

Balasore हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हुई

वहीं, बालासोर ट्रेन हादसे में घायल बिहार के एक और यात्री की शनिवार को इलाज के दौरान कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी पहचान भागलपुर जिले के रोशनपुर के रहने वाले Sahil Mansoor (32) के रूप में की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि साहिल किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे और ट्रॉमा केयर के ICU में उनका इलाज चल रहा था।

SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्रा (Dr. Sudhanshu Shekhar Mishra) ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से साहिल की मौत हुई।

वह अंदरूनी चोटों के अलावा गुर्दे की समस्या से जूझ रहे थे।

Share This Article