बोकारो: Bokaro Steel plant (बोकारो स्टील प्लांट) के अंदर ऑक्सीजन प्लांट के पास निर्माणाधीन पिलर के गिर जाने से मंगलवार अपराह्न एक मजदूर की मौत (Bokaro Worker Death ) हो गई।
ऑक्सीजन प्लांट में सिमन्स ठेका कम्पनी को निर्माण का काम मिला है। सिमन्स कम्पनी (Simmons Company) ने इस काम अपने पेटी ठेका कम्पनी आर के ब्रदर कोड़े को दिया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया
यही कम्पनी यहां निर्माण का काम कर रही है। बताया गया है कि 56 वर्षीय सतीश महतो ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी निर्माणाधीन पिलर (Pillar Under Construction) भरभरा कर गिर गया।
हादसे के बाद स्थानीय मजदूरों ने उसे पहले तो प्लांट मेडिकल यूनिट (Plant Medical Unit) ले गए लेकिन मजदूर की गम्भीर स्थिति देख उसे बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत (Death) घोषित कर दिया।