न्यूज़ अरोमा रांची: नए वर्ष में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रांची पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहे पर गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया।
ट्रैफिक पुलिस विभिन्न चौक-चौराहो पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है।
जिसमें मेन रोड , सुजाता चौक, अलबर्ट एक्का चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक आदि स्थानों सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान का नेतृत्व डीएसपी जीतवाहन उरांव व डीएसपी महेश प्रजापति कर रहे हैं।
लालपुर, गोंदा, जगन्नाथपुर, चुटिया चारों ट्रैफिक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान में लगे हुए थे। इधर दिन भर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के दौरान डिजिटल ब्रैथएनालाइजर मशीन से पैसीव रिडिंग किया गया।
रिडिंग पॉजिटिव आने पर संबंधित चालकों का मेडिकल जांच करा कर चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
इस संबंध में सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि दोपहिया व चार पहिया वाहनों के चालक, उनके साथ बैठे लोगों के शरीर की चेकिंग के साथ डिक्की आदि का चेक किया जा रहा।