Ranchi Anti crime Checking: रातू थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या के बाद झारखंड की राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए SP के निर्देश पर जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस फोर्स (Police Force) की तैनाती की गई है।
इतना ही नहीं, शहर के कई इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime Checking) अभियान भी चलाया जा रहा है। कंट्रोल रूम से ही संवेदनशील जगहों और पूरे शहर की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
4 जनवरी को हुई थी कोयला कारोबारी की हत्या
बता दें कि चार जनवरी को रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
कारोबारी के परिजनों पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि इस वारदात को TSPC के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है। उग्रवादियों की ओर से पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।