पश्चिम सिंहभूम में पांच किलो का IED बरामद

Five kg IED Recovered: पश्चिम सिंहभूम जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Campaign) में मंगलवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम लेमसाडीह और बामियाबुरु जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों ने एक पांच किलो का IED बरामद किया।

News Aroma Media
1 Min Read

IED Recovered: पश्चिम सिंहभूम जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Campaign) में मंगलवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम लेमसाडीह और बामियाबुरु जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों ने एक पांच किलो का IED बरामद किया।

बाद में बम को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया गया।

कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। माओवादी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट कर रहे हैं लेकिन सुरक्षाबल के जवान हर बार नक्सलियों को मात दे रहे हैं।

Share This Article