दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के ढाका गांव में असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) ने एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया।
असामाजिक तत्वों ने काली मंदिर परिसर में एक पॉलीथिन में भरकर मांस का टुकड़ा और हड्डियां (Meatloaf And Bones) फेंक दिया। पॉलीथिन में कागज पर एक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नम्बर भी लिखा है।
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मामले की गंभीरता को समझते हुए SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा, (Sadar Mo Noor Mustafa) शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से बातचीत की।
मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों ने भी अनभिज्ञता जताई। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी व्याप्त है।
मामले में SDPO नूर मुस्तफा ने बताया कि इस तरह का प्रयास करने वाले जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने कर जांच-पड़ताल कर रही है।