Antu Tirkey Collecting Commission : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA कोर्ट में यह बताया है कि इस मामले में आरोपी अंतू तुर्की (Antu Tirkey) ने पूछताछ में ट्रांसफर-पोस्टिंग में संलिप्तता व कमीशन (Commission) वसूलने की बात कबूल की है।
कोर्ट को सौंप गई चैटिंग की कॉपी
ED ने कोर्ट को एक चैटिंग की कॉपी (Chatting Copy) भी सौंपी है, जिसमें एक बड़े JMM नेता से बातचीत है।
उस चैट के अनुसार, अंतु ने खूंटी (Khunti) DSLR के पद पर कार्यरत JPSC प्रथम बैच के जितेंद्र मुंडा का तबादला DSLO रांची के तौर पर करने का मैसेज भेजा था।
इस मैसेज में अंतु ने बड़े नेता को लिखा है कि फाइल CM हाउस भेज दी गई है।
इसी चैट में उसने डिस्ट्रिक्ट लैंड एक्विजिशन अफसर रांची के तौर पर पोस्टिंग की बात लिखी है।
कई भूखंडों का नेचर बदलकर बेचने की दी गई है जानकारी
ED ने कोर्ट को बताया है कि जांच के क्रम में अफसर अली, सद्दाम, प्रिय रंजन सहाय, विपिन सिंह, अंतु तिर्की द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर कम दाम में भूखंड खरीदे।
इसके बाद CNT या नन सेलेबल जमीन की प्रकृति में बदलाव कराकर उसे अवैध तरीके से बेच दिया।
ED ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था, जिसमें सरकारी अधिकारियों की भी बड़ी संख्या में संलिप्तता थी।
ED ने बताया कि 30 मार्च को इस केस में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी।