मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री व राजनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री पत्नी किरण खेर को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किरण खेर की कुछ थ्रोबैक (Throwback) तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘जन्मदिन की बधाई प्यारी किरण ! कामना करता हूं कि भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें।
लम्बी, सेहतमंद और शांतिपूर्ण जिंदगी मिले
तुम्हें लम्बी, सेहतमंद और शांतिपूर्ण जिंदगी मिले। तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भरी रहे। आप भगवान की खास इंसान हो। कामना करता हूं सिकंदर खेर की शादी जल्दी हो जाये। हमेशा प्यार और प्रार्थना। हैप्पी बर्थडे!’
गौरतलब है कि किरण खेर और अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के सबसे फेमस और आदर्श कपल्स में से एक हैं। दोनों का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है और दोनों फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं।