Anupama Singh Will File Nomination on May 1 : धनबाद लोकसभा में I.N.D.I.A गठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह (Anupama Singh) 1 मई को दोपहर 1 बजे धनबाद समाहरणालय (Dhanbad Collectorate) मेंं नामांकन दाखिल करेंगी।
Golf Ground में एक सभा का आयोजन किया गया है। जहां नामांकन दाखिल करने के बाद 3 बजे आम सभा होगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।