मुंबई: Bollywood एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और स्टार भारतीय क्रिकेटर-पति विराट कोहली (Virat Kohli) उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में आशीर्वाद लेने पहुंचे।
Video और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं, जहां कपल को मंदिर के अंदर बैठे देखा जा सकता है।
अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में शादी की
जहां अनुष्का हल्के गुलाबी रंग की साड़ी (Pink Saree) पहने नजर आईं, वहीं Virat Kohli धोती और गले में रुद्राश्र की माला पहने हुए दिखाई दिए। उनके साथ मंदिर के पुजारी भी बैठे हुए नजर आए।
अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में शादी की थी। उन्होंने जनवरी 2021 में बेटी Vamika को जन्म दिया। अनुष्का जल्द ही चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) में दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।