Chakda Express को लेकर जमकर पसीना बहा रहीं अनुष्का

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में फिल्म के लिए ट्रेनिंग को लेकर अपनी आपबीती साझा की।अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर अपने अभ्यास सत्र के डाउनटाइम से एक सेल्फी साझा की।

सेल्फी में उन्हें सफेद टी-शर्ट में देखा जा सकता है, जिसमें उनके बाल बंधे हुए हैं।तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- काश बचपन में कुछ तो क्रिकेट खेला होता तो आज हालत ऐसी ना होती।

प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित चकदा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी (Chakda Express Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है, जो 2012 में पद्मश्री पाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।इस फिल्म से अनुष्का ने चार साल बाद अभिनय में वापसी की है।

Share This Article