बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 11 दिसंबर को बंद की अपील

News Update
1 Min Read

Atrocities on minority Hindu community in Bangladesh: बंगलादेश में चरमपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Minority Hindu Community) पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 11 दिसंबर को विभिन्न हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है। हिंदू संगठनों ने सभी समुदायों से इस बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।

आक्रोश जुलूस निकालने का लिया गया निर्णय

बंदी के दिन आक्रोश रैली (Aakrosh Rally) का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन BDO को सौंपा जाएगा। आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए प्रखंड के सभी गांवों के लोगों से सुबह 9:00 बजे तक कोलेबिरा पहुंचने की अपील की गई है।

इसी बीच बोलबा प्रखंड में भी 11 दिसंबर को बंद को लेकर विहिप प्रखंड समिति की बैठक (Meeting) आयोजित की गई। बैठक में बंद को सफल बनाने और आक्रोश जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।

Share This Article