इंडिया में iPhone17 के प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा Apple, साल 2025 में…

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल चीन के बजाए अब भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 का भारत में ही सबसे ज्यादा प्रोडक्शन किया जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई : भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) को बढ़ावा देने के लिए, iPhone बनाने वाली कंपनी Apple देश में अपना पहला iPhone 17 लांच कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple चीन के बजाए अब भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 का भारत में ही सबसे ज्यादा प्रोडक्शन किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि iPhone 17 को 2025 में लांच करने की संभावना है और भारत में स्मार्टफोन का उत्पादन 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से iPhone शिपमेंट, जो 2023 में लगभग 12-14 प्रतिशत होगा, 2024 में iPhone का प्रोडक्शन 20-25 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है।

भारत में एप्पल iPhone 17 को लेकर प्रोडक्शन की खबर (Production News) से चीन को तगड़ा नुकसान होगा। क्योंकि iPhone के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन में ही होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंडिया में iPhone17 के प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा Apple, साल 2025 में… - Apple is focusing on the production of iPhone 17 in India, in the year 2025…

एप्पल आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार

मामले के जानकार का कहना है कि फॉक्सकॉन (Foxconn) के कारखानों में 2024 में उत्पादन में क्रमशः 35-40 प्रतिशत और 75-80 प्रतिशत की गिरावट देखने की संभावना है।

ताइवान स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) के पास भारत में आईफोन बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्षमता का लगभग 75-80 प्रतिशत हिस्सा है।

भारत को आईफोन 17 के प्रोडक्शन के लिए चुना गया है, क्योंकि हाल ही में टाटा ने आईफोन असेंबलिंग प्लांट विस्ट्रॉन (iPhone assembling plant Wistron) का अधिग्रहण किया है, जिसके होने से भारत की मेड इन इंडिया की मुहिम को भी मजूबती मिली है।

बता दें कि यह डील 125 मिलियन डॉलर में हुई थी। इसके अलावा भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चैन (Electronics Supply Chain) है, जिसका फायदा कंपनी को भी होगा। साथ ही देश में स्किल्ड और सस्ती लेबर भी है, जो Apple Iphone को सस्ता करने में काफी मददगार होते हैं।

Share This Article