एप्पल आईक्लाउड में कुछ समय के लिए आई रूकावट, सेवा बहाल

Central Desk
1 Min Read

सैन फ्रांसिस्को: आईक्लाउड ड्राइव और मेल जैसे एप्पल क्लाउड के कुछ सेवाओं को बीते समय रूकावट पैदा होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एक मैसेज के द्वारा कंपनी ने माना कि यूजर्स इन सेवाओं का लाभ उठा पाने में समर्थ नहीं हैं।

एप्पल के सिस्टम डैशबोर्ड के मुताबिक, बुधवार देर रात को आईक्लाउड फोटोज, ड्राइव, मेल, नोट्स, कॉन्टैक्ट्स, फाइन्ड माय और बैकअप्स जैसी कुछ सेवाएं बाधित रहीं।

गुरुवार को एक अपडेटेड डैशबोर्ड में कंपनी ने दिखाया कि इसने एप्पल म्यूजिक, ड्राइव, बैकअप, मेल, नोट्स, आईमैसेज, आईट्यून्स स्टोर, फोटोज, कैलेंडर इत्यादि के साथ दिक्कतों को सुलझा लिया है।

क्लाउड सर्विसेज के साथ आ रही रूकावटें वैश्विक स्तर पर तो नहीं, हालांकि दुनिया के कुछ हिस्सों से दर्ज हुई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एप्पल ने कहा, अगर आप किसी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसे यहां सूचीबद्ध नहीं किया गया है, तो सपोर्ट में जाकर कॉन्टैक्ट करें।

Share This Article