नई दिल्ली: इंडस्ट्री के कई विशेषज्ञों द्वारा आईफोन 12 पर अपनी बाजी लगाए जाने के बीच ही जेपी मॉर्गन ने यह कह दिया है कि आईफोन 12 प्रो की मांग अब भी काफी अधिक है।
इससे पहले के रिपोटरें में उल्लेख किया गया था कि आईफोन 12 की लॉन्चिंग में देरी होने के चलते आईफोन की बिक्री में कुछ कमी आई है।
हालांकि पिछले महीने काउंटरपॉइंट रिसर्च की ए?क रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल द्वारा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर की अवधि) में बिक्री के क्षेत्र में अपने पहले के रिकॉर्डस को तोड़ने की संभावना है क्योंकि आईफोन 12 की शिपमेंट में आईफोन के अन्य सभी मॉडलों के मुकाबले 21 फीसदी का इजाफा हुआ है।
अब जेपी मॉर्गन के विश्लेषक समिक चटर्जी ने कहा है कि आईफोन 12 सीरीज के लिए यह एक अहम समय है क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर ग्राहकों के सामने अधिकतम मॉडल पेश कर दिए जाएंगे।
हालांकि उम्मीद यही है कि आईफोन 12 प्रो की मांग अभी और आगामी 20 दिनों तक काफी अधिक बनी रहेगी।