Apple iPhone 15 pro and Pro Max Launched : Apple ने मंगलवार को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया।
कंपनी ने इस बार दोनों हैंडसेट में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक पर काफी फोकस किया है। बता दें की इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है, जिसमें बेजल को भी कम किया है। साथ बेहतर कैमरा फीचर भी दिए हैं।
प्राइस क्या है iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की
Apple ने iPhone 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की प्राइस अपने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 Pro Max के बाराबर रखी है। जहां एप्पल ने iPhone 15 प्रो के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 999 डॉलर में लॉन्च किया है. वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1199 डॉलर में लॉन्च किया है।
स्पेसिफिकेशन क्या है iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max
आईफोन 15 प्रो में जहां 6.1 इंच की HDR डिस्प्ले मिलेगी। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. एप्पल के इन दोनों ही फोन्स में डायनामिक आइसलैंड फीचर मिलेगा। साथ ही iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनकी बैटरी 100 प्रतिशत रिसायकल मैटेरियल से तैयारी की गई है।
इसके अलावा iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने नया A17 प्रो चिपसेट दिया है, जो गेमिंग के एक्सपीरियस को एक कदम और आगे बढ़ाता है। वहीं दावा किया जा रहा है कि एप्पल का नया A17 प्रो चिपसेट दुनिया का सबसे तेज चिपसेट है।
साथ ही iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए इसमें 6 core GPU और हैंडल कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन और रे ट्रैकिंग फीचर भी दिए हैं।
फीचर्स क्या है iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max
एप्पल के iPhone 15 pro और Pro Max टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च हुए हैं। इसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा और नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी मिलेगी. iPhone 15 pro और Pro Max चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में लॉन्च किए गए हैं।
नई iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा। यानी फोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटाया गया है. यही पोर्ट अब ज्यादातर नए Android में मिलता है।
iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है।
24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।