iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस…

Central Desk
3 Min Read

iPhone Users About Dangerous Malware Attack : Apple की ओर से यूजर्स (Users) को एक खतरनाक मालवेयर (Dangerous Malware) के अटैक (Aattack) की चेतावनी दी गई है।

चेतावनी देते हुए कंपनी ने बताया है कि भारत (India) और 981 अन्य देशों में Smartphone Users को ‘मर्सेनरी स्पाईवेयर’ (Mercenary Spyware) की सहायता से अटैक्स (Attacks) का शिकार बनाया जा रहा है।

iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस...  Apple warns iPhone users about dangerous malware attack, access to your device Mercenary Spyware

Apple ने बताया है कि इस मालवेयर अटैक के जरिए अटैकर्स को यूजर्स के Device का ऐक्सेस (Access) मिल जाता है जिसके बाद उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

अन्य मालवेयर्स से कहीं अलग और ज्यादा खतरनाक

iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस...  Apple warns iPhone users about dangerous malware attack, access to your device Mercenary Spyware

- Advertisement -
sikkim-ad

इकोनॉमिक टाइम्स (Economic Times) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मर्सेनरी स्पाईवेयर (Mercenary Spyware) भी NSO ग्रुप के पेगासस मालवेयर (Pegasus Malware) के तरह ही इस तरह Design किया गया है, जिससे उसका पता लगाना आसान नहीं रह जाता।

Apple की ओर से भेजे गए e-mail में बताया गया है कि यह मालवेयर अन्य साइबर अटैक्स (Cyber Attacks) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मालवेयर्स से कहीं अलग और ज्यादा खतरनाक है। यह रिमोटली यूजर्स को अटैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी

iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस...  Apple warns iPhone users about dangerous malware attack, access to your device Mercenary Spyware

कंपनी ने भारत में अपने सपोर्ट पेज (Support Page) को अपडेट (Update) कर दिया है और यूजर्स को बताया है कि वे अपने स्मार्टफोन को Mercenary Spyware अटैक से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

Apple ने कहा है कि iPhone Users को रिमोटली अटैक करने के लिए नए स्पाईवेयर और मालवेयर की मदद ली जा सकती है। अटैकर्स इस आधार पर अटैक कर सकते हैं कि यूजर कौन है या फिर क्या करता है।

apple ID के साथ अटैक

iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस...  Apple warns iPhone users about dangerous malware attack, access to your device Mercenary Spyware

नए मालवेयर के साथ अलग बात यह है कि रेंडम डिवाइस को शिकार बनाने के बजाय अटैकर apple ID के साथ तय कर सकते हैं कि उन्हें किसको निशाना बनाना है।

कंपनी अपने यूजर्स को चेतावनी दे रही है और उन्हें अनजान लिंक्स (Unknown Links) पर क्लिक ना करें या फिर अपनी जानकारी शेयर ना करने की सलाह दी गई है।

पिछले साल भी आया था बड़ा अलर्ट

iPhone यूजर्स को एप्पल ने दी खतरनाक मालवेयर अटैक की चेतावनी, आपका डिवाइस का एक्सेस...  Apple warns iPhone users about dangerous malware attack, access to your device Mercenary Spyware

आपको बता दें, Apple की ओर से बड़े खतरे की चेतावनी का यह हाल-फिलहाल यूजर्स को दिया गया दूसरा बड़ा अलर्ट (Alert ) है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर, 2023 में Apple ने कई देशों और भारत में State-Sponsored Attacks की चेतावनी दी थी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं किए थे।

Share This Article