Apple Watch Series 9 : Apple ने मंगलवार को आयोजित इवेंट में Apple Watch 9, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 2 से पर्दा उठाया।
कंपनी ने बताया कि इन दोनों Smartwatch में कई आकर्षक और धांसू फीचर्स (Attractive and Cool Features) मिलेंगे।
इसमें एक मैजिक जैसा फीचर भी है, जो सिर्फ दो उंगलियों के इसारों पर काम करेगा और उसमें Watch को छूने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है
आपको बता दें कि नेक्स्ट जनरेशन ऐपल वॉच Apple Watch 9 सीरीज और Ultra 2 में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें डबल टैप, न्यू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और एक्युरेसी शामिल है। Apple watch 8 series की तुलना में Latest watch ज्यादा बेहतर और एडवांस है।
एप्पल वॉच सीरीज 9 में नया चिपसेट
Apple Watch 9 सीरीज की वॉच में कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया, जो S8 चिपसेट की तुलना में फास्ट है।
यूजर्स Watch को Use करके Siri से हेल्थ डेटा की डिमांड (Health data Demand) कर सकेंगे, जिसकी जानकारी Apple event के दौरान की। शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन (English and mandarin) में उपलब्ध होगा।
डबल टैप फीचर मैजिक जैसा है
Apple Watch में डबल टैप फीचर (Double Tap Feature) को शामिल किया है, जो काफी अनोखा है।
इससे User’s index finger और अंगूठे को डबल टैप करके चुनिंदा फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें Call Received करना आदि शामिल हैं। यह स्मार्टवॉच पांच कलर वेरिएंट (Smartwatch Five Color Variants) में पेश की है।
Apple Watch Series 9 को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एक 41mm और दूसरा 45mm साइज में आता है। Apple Watch SE को भी दे वेरिएंट में पेश किया है, जो 40mm और 44mm aluminum case के साथ आता है।
Apple Watch 9 का कैसा है डिस्प्ले और अन्य फीचर्स
Apple Watch 9 सीरीज के डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। Apple Watch Series 9 जल्द ही watchOS 10 के साथ दस्तक दे सकती है।
इस Watch को कई वेरिएंट में पेश किया है, जो एस्थेटिक ऑप्शन, पिंक कलर में एल्यूमिनियम मॉडल, स्टारलाइट, सिल्वर और मिडनाइट और प्रोडक्ट रेड में पेश किया है। गोल्ड में स्टेनलेस स्टील वर्जन (Stainless Steel Version) को भी पेश किया है।
Apple Watch Ultra 2 के फीचर्स जानें
Apple Watch 9 सीरीज की तरह इसमें डबल टैप जेस्टर (Double Tap Jester) का इस्तेमाल किया है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इसमें यूजर्स को New Modular Ultra Watch Face मिलेगा। इसमें भी S9 chip का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टवॉच रियल टाइम लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड (Smartwatch Real Time Longitude and Latitude) की जानकारी देती है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन 22 सितंबर से उपलब्ध होंगी।
कीमत क्या है Apple Watch Series 9 और अल्ट्रा Apple Watch Series 9 की शुरुआती कीमत 41900 रुपये है, जबकि Apple Watch SE की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है। Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है।