अब भारत में ग्राहकों को और सस्ती मिलेगी Apple Watch Series 9, जानिए …

Central Desk
2 Min Read

Apple Watch Series 9: अगर आप Smart Watch Lover हैं तो आपको यह Smart Watch दिल खुश कर देगी। प्रीमियम स्मार्टवॉच मॉडल्स का जिक्र हो तो Apple Watch का नाम लिस्ट में जरूर आता है।

अब भारत में ग्राहकों को और सस्ती मिलेगी Apple Watch Series 9, जानिए …  Apple Watch Series 9 Bumper Discount Now customers in India will get more affordable Apple Watch Series 9

कंपनी की लेटेस्ट Apple Watch Series 9 को भारतीय मार्केट में Bumper Discount पर खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है।

नई स्मार्टवॉच में कंपनी Double Tap Gesture लेकर आई थी और इसे दो स्क्रीन साइज- 41mm और 45mm में खरीदा जा सकता है।

Apple Watch Series 9 पर मिल रहा खास ऑफर

अब भारत में ग्राहकों को और सस्ती मिलेगी Apple Watch Series 9, जानिए …  Apple Watch Series 9 Bumper Discount Now customers in India will get more affordable Apple Watch Series 9

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिमिटेड टाइम डील के चलते खास ऑफर का फायदा ग्राहकों को Apple Watch Series 9 पर मिल रहा है।

Aluminum और Stainless Steel Finish में आने वाली इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS के अलावा Cellular Connectivity का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें ढेरों हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स मिलते हैं।

कितना है डिस्काउंट

अब भारत में ग्राहकों को और सस्ती मिलेगी Apple Watch Series 9, जानिए …  Apple Watch Series 9 Bumper Discount Now customers in India will get more affordable Apple Watch Series 9

भारत में Apple Watch Series 9 की कीमत 41mm GPS मॉडल के लिए 41,900 रुपये रखी गई थी और अब यह मॉडल 32,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इसी सीरीज का 45mm मॉडल और 44,900 रुपये के बजाय 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा साइट बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा दे रही है।

बता दें, ICICI Bank, Axis Bank और Citi Bank क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसके बाद दोनों वेरियंट्स की शुरुआती कीमत क्रम से 30,499 रुपये और 33,499 रुपये रह जाएगी।

अब भारत में ग्राहकों को और सस्ती मिलेगी Apple Watch Series 9, जानिए …  Apple Watch Series 9 Bumper Discount Now customers in India will get more affordable Apple Watch Series 9

नए वॉच लाइनअप में ऐपल ने सेकेंड-जेनरेशन Ultra-Wideband (UWB) चिपसेट दिया है और इनमें WatchOS 10 Out-of-The-Box मिलता है।

कंपनी का दावा है कि इनसे 36 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। Double Tap Gesture के साथ इनमें कॉल एंड करने से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने या फिर अलार्म बंद करने जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं, जो पिछले मॉडल्स में नहीं मिलते थे। अन्य Smart Watch में यह नया फीचर नहीं मिलता है।

Share This Article