झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand Polytechnic entrance exam: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है।

आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी, जो 30 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।

योग्यता और पात्रता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का झारखंड राज्य का स्थायी/स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी ने माध्यमिक/10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

परीक्षा केंद्र और तिथि

परीक्षा राज्य के आठ जिलों रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, चाईबासा, दुमका और पलामू में आयोजित होगी।

परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थी JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसमें आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। परीक्षा के आधार पर सरकारी और निजी संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन मिलेगा।

Share This Article