Application process for JAM 2025 Continues : जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 के लिए आवेदन का प्रोसेस (JAM Application process) जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। इसकी परीक्षा दो फरवरी 2025 को होगी।
इसमें सात टेस्ट पेपर होंगे। जिसमें बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स शामिल हैं।
परीक्षा देशभर के लगभग 100 शहरों में होगी। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम- MSc, MSCटेक, MSCMTech ड्यूल डिग्री, MS Research, ज्वाइंट MSC, PHD व MSC PHD ड्यूल डिग्री कोर्सेज में नामांकन ले सकेंगे।
इसके तहत IIT की लगभग 3000 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। जैम के स्कोर के माध्यम से अन्य कॉलेजों में भी नामांकन ले सकेंगे।
आईआईटी दिल्ली को लेना है एग्जाम
आवेदन शुल्क SC, ST, PWD और महिला अभ्यर्थियों के लिए एक Test Paper व का 100 रुपए और दो टेस्ट पेपर के लिए 1250 रुपए है।
वहीं जेनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों का एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपए और दो टेस्ट पेपर के लिए 2500 रुपए निर्धारित है। जैम 2025 का आयोजन IIT दिल्ली की ओर से किया जा रहा है।