Prime Minister’s Internship Scheme begins: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताते चलें करीब 1 करोड़ युवा इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है। गौरतलब है कि यह योजना कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से शुरू की गई थी।
शैक्षणिक योग्यता
योग्यता की बात करें तो इस इंटर्नशिप योजना के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल पास करने वाले कैंडिडेट्स, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा से ग्रेजुएशन करने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट को भारतीय होना चाहिए और पूर्णकालिक नौकरी या पूर्णकालिक स्कूल में काम नहीं करना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
० उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें।
० इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और आपको रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुल जाएगा।
० रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट का बटन दबाएं।
० रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
12 महीने की इंटर्नशिप कर पाएंगे उम्मीदवार
बता दें कि इस योजना के तहत उम्मीदवार 12 महीने की इंटर्नशिप कर पाएंगे। पांच साल में एक करोड़ उम्मीदवारों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।