झारखंड में B.ED, M.ED और BPD कोर्स के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी जानकारी

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Job Vacancy 2025 : अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। झारखंड में B.ED, M.ED और BPD पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और इसके आधार पर शैक्षणिक सत्र 2025-2027 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

किन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला?

इस परीक्षा के जरिए झारखंड के 136 बी.एड कॉलेजों में सीटें भरी जाएंगी। जिन छात्रों ने झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है, उन्हें जेसीईसीईबी (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) के नियमों के अनुसार 85% सीटों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा।

परीक्षा केंद्र और परीक्षा का तरीका

प्रवेश परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र निम्नलिखित शहरों में होंगे: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, दुमकाह, जारीबाग, पलामू

- Advertisement -
sikkim-ad

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी, जिसमें ओएमआर शीट भरकर उत्तर देने होंगे।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो उनके वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है:

सामान्य वर्ग (General Category): ₹1000

पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹750

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) और महिलाएं: ₹500

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?

प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल होंगे, और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा। हालांकि, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

चयन प्रक्रिया

परीक्षा के आधार पर मेधा सूची (Merit List) तैयार की जाएगी, और इसी सूची के आधार पर उम्मीदवारों को नामांकन मिलेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 फरवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025

परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल 2025

 

 

Share This Article