बोकारो के लिए शिक्षा विभाग में संविदा पर TGT-PGT शिक्षकों के पदों पर मांगे आवेदन, 8 मार्च से पहले करें Apply

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग (Education Department) में संविदा पर TGT-PGT शिक्षकों के पदों पर भर्ती (TGT-PGT Teachers Recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं।

भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रोफार्मा (Candidate Prescribed Proforma) में आवेदन फॉर्म भरकर जिला शिक्षा एवं कार्यक्रम ऑफिसर बोकारों के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां व 100 रूपए आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) भी संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह एक संविदा शिक्षक भर्ती है। रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2023 है।

बोकारो के लिए शिक्षा विभाग में संविदा पर TGT-PGT शिक्षकों के पदों पर मांगे आवेदन, 8 मार्च से पहले करें Apply -Applications sought for the posts of TGT-PGT teachers on contract in Education Department for Bokaro, apply before March 8

रिक्तियों की संख्या-

कुल पद – 100

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT ) – 68
परास्नातक शिक्षक ( PGT )- 32

- Advertisement -
sikkim-ad

आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क – 100 रुपए।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपए जमा कराना होगा।

वेतनमान

TGT – 9900 रुपए।
PGT – 15840 रुपए।

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Written Test & Interview) के जरिए किया जाएगा।

अधिक जानकारी के जिला प्रशासन की Website bokaro.nic.in पर जाकर शिक्षक भर्ती संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bokaro TGT-PGT Recruitment 2023 Notification

https://images1.livehindustan.com/uploadimage/static/document/2023/03/03/bokaro_tgt_pgt_teacher_recruitment_2022_1677849517.pdf

Share This Article