रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड डिप्लोमा (Diploma) स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam)-2022 के तहत बैकलॉग (Backlog) और नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2023 है। जबकि 14 जनवरी तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। फोटो (Photo) और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड (Upload) करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 17 जनवरी तक कर सकते हैं।
इसी प्रकार 18 से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) में संशोधन कर सकते हैं। अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी https://www.jssc.nic.in पर जाकर फॉर्म जमा (Form Submission) कर सकते हैं।
जाने डिप्लोमा के कुल पदों की नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा (Diploma) कुल 176 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें 10 पद बैकलॉग है। आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
इनमें खान निरीक्षक के 32 नियमित पद है जबकि बैकलॉग (Backlog) पर एक, कनीय अभियंता के 19 नियमित पद और बैकलॉग पद 7, मोटरयान निरीक्षक के 44 और बैकलॉग पद दो, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर (Street Light Inspector) के 55 और पाइप लाइन इंस्पेक्टर (Pipeline Inspector) के 16 नियमित पद शामिल है।