बोकारो: बीएसएल (BSL) के सीएसआर (CSR) विभाग के तत्वावधान में बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोकारो प्राइवेट ITI में सत्र-2022 के लिए नामांकन को लेकर ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 25 सितम्बर निर्धारित की गई है। Online आवेदन न्यास की website पर या दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी किया जा सकता है।
इतनी सीटों के लिए नामांकन
इस बार नामांकन को लेकर विभिन्न ट्रेडों में कुल 220 सीट उपलब्ध है। इलेक्ट्रीशियन-80 सीट (CTS-40 and DST-40), फिटर-80
रोजगार नियोजन के लिए चयन
सीट (CTS -40 and DST-40) व वेल्डर-60 सीट (सीटीएस-40 तथा डीएसटी-20)। इसमें विस्थापित उम्मीदवारों के लिए 40 सीट आरक्षित है। इसके अलावा 50 गैर-विस्थापित उम्मीदवारों को मेधा सूची के आधार पर शुल्क प्रयोजन BPSCL समेत अन्य पीएसयू (PASU) की ओर से कराया जाता है।
95 फीसद का रोजगार नियोजन के लिए चयन
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 से अधिक गैर-सरकारी कंपनियों (Tata Motors, Suzuki Motors, Maruti Motors, Bajaj Motors, TVS Motors, Panasonic Ltd., MRF Tyre, Minda Tools, Welspun Ltd., VG Auto, Capro Auto, Radiant Technology) ने बोकारो प्राइवेट आईटीआई के 95 फीसदी वर्तमान प्रशिक्षुओं को रोज़गार नियोजन के लिए चयनित किया है।