National Jute Board Recruitment 2023 : नेशनल जूट बोर्ड (National Jute Board), कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) भारत सरकार ने यंग प्रोफेशनल (Young Professional) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय जूट बोर्ड भर्ती 2023 अभियान के तहत, कुल 10 Young Professional रिक्तियों को मार्केट प्रमोशन (Market Promotion) और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (Scheme Implementation Department) के तहत भरा जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हैं।
इस तरह करें अप्लाई
इसके लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे National Jute Board की आधिकारिक वेबसाइट jute.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप भी इन पदों (National Jute Board Recruitment) पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
इन पदों पर होंगी बहाली
यंग प्रोफेशनल -10 (कुल)
मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI)- 04 पद
टेक्निकल- 02 पद
फाइनेंस- 02 पद
एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद
जानें शैक्षिक योग्यता
MP&SI – मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M।Sc या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
टेक्निकल- जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / BSc (AG) या समकक्ष में Btech / BE की डिग्री होनी चाहिए।
फाइनेंस – MBA (वित्त) / ICWA / ICA / M.Com या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
एडमिनिस्ट्रेशन- MBA (HR) / LLM या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
मिलेगी इतनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन National Jute Board Bharti 2023 के तहत होता है, उन्हें वेतन के तौर पर 60,000/- प्रति माह (समेकित) दिया जाएगा।
इस लिंक से करें Apply
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
https://www.jute.com/documents/10181/0/Professionals_1.pdf/1d7579c4-c4b5-4af5-a7f1-63ac3824c35f
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3A और 3B, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की सॉफ्टकॉपी Email ID [email protected] पर भेज सकते हैं।