TATA STEEL में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को छात्रवास की सुविधा नहीं बल्कि अपने आवास की व्यवस्था भी स्वयं करनी पड़ेगी

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर: Jharkhand के युवाओं के लिए खुशखबरी (Good News) है। जमशेदपुर स्थित Tata Steel में अप्रेंटिस ट्रेनिंग (Apprentice Training) के लिए आवेदन निकला है।

सरकारी या निजी संस्थानों से ITI पास युवा आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की जन्म तिथि एक अप्रैल 1993 एवं एक अप्रैल 2005 के बीच मांगा गया है।

TATA STEEL में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें आवेदन- Apprentice training application in TATA Steel, how to apply

क्या है शैक्षणिक योग्यता

Tata Steel में अप्रेंटिस ट्रेनिंग (Apprentice Training) के लिए सरकारी या निजी संस्थानों से ITI पास युवा आवेदन करने के लिए योग्य होंगे । ITI पास आउट अथवा दूसरे वर्ष के भी विद्यार्थी आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन किसी भी ऑर्गेनाइजेशन (Organization) में अप्रेंटिस किया हुआ नहीं होना चाहिए। इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक मोटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन (Electrician), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, , डीजल मैकेनिक, वेल्डर ट्रेड और मशीनिस्ट से आईटीआई करने वाले युवक आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

TATA STEEL में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें आवेदन- Apprentice training application in TATA Steel, how to apply

ये है आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन पत्र भरने के लिए आपको https://forms.office.com/r/22YyXFBy या QR Code को Scan कर सकेंगे। आवेदन पत्र 26 अप्रैल, 2023 को रात्रि 11.55 बजे तक जमा होंगे।

चयन की प्रक्रिया : चयन के लिए लिखित परीक्षा देना पड़ेगा । उसके बाद दस्तावेजों (Documents) की जांच और मेडिकल टेस्ट भी ली जाएगी । परीक्षा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platform) के माध्यम से जमशेदपुर के ही केंद्रों पर आयोजित होगी।

परीक्षा का डेट उम्मीदवारों को पंजीकृत E-mail पर सूचित किया जायेगा। उम्मीदवारों को अपना मोबाइल, Tab, लैपटॉप लाना पड़ेगा साथ ही उचित नेट कनेक्टिविटी (Net Connectivity) सुनिश्चित करना पड़ेगा।

TATA STEEL में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें आवेदन- Apprentice training application in TATA Steel, how to apply

एक वर्ष के लिए कर सकेंगे ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण

Tata Steel Jamshedpur Plant में प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण (On the Job Plant Training) दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा।

अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल (Apprenticeship Portal) पर भी पंजीकरण किया जायेगा। प्रशिक्षण के सफल समापन पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (Written Test & Interview) के माध्यम से मूल्यांकन किया जायेगा। उम्मीदवारों को छात्रवास की सुविधा नहीं बल्कि अपने आवास की व्यवस्था भी स्वयं करनी पड़ेगी।

Share This Article